इस वेबसाइट पर किसी भी तरह के विज्ञापन देने के लिए जरूर CONTACT करें. EMAIL - info@jagrantoday.com

Note: इस वेबसाइट ब्लॉग पर जो भी कंटेंट है वो मात्र सुचना और शिक्षा के लिए दी गयी है. किसी भी कंटेंट को प्रयोग अगर किया जाता है तो उसके लिए खुद प्रयोग करने वाला ही हर तरह से जिम्मेदार होगा. हमने यहाँ अपने विचार प्रकट किये है. इसीलिए इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं - धन्यवाद

कुछ ख़ास आपके लिए :-

Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana - बेस्ट फुल बॉडी मसाज मालिश पार्लर इन रोहतक हरयाणा

  Best Full Body Massage Maalish Parlour in Rohtak Haryana सबसे पहला प्रश्न तो यही है की हमे बॉडी मसाज या शरीर पर मालिश ( Full Body Massa...

Pasta Kaise Banayen | पास्ता कैसे बनायें | How To Cook Pasta

पास्ता बनाये

पास्ता एक इटालियन डिश है लेकिन अब इसे पुरे संसार में बहुत ही पसंद किया जाता है. क्योकि इसे अब हर देश में बनाया जाता है तो हर देश इसमें अब अपनी कुछ खासियत को भी जोड़ देता है. इसी वजह से आज पास्ता बनाने के अनेको तरीके मिलते है. आज हम आपको भारतीय तरीके से पास्ता बनाना सिखा रहे है. 


पास्ता बनाने की सामग्री :

अगर आप 3 – 4 लोगो के लिए पास्ता बना रहे हो तो आपको पास्ता बनाने में लगभग 30 मिनट का समय लगेगा और आपको निम्नलिखित सामग्री की आवश्कता होगी.


500 ग्राम – पास्ता

1 - कटा हुआ प्याज

4 – 5 हरी मिर्च

1 – बारीक कटी हुई शिमला मिर्च

1 – कटा हुआ गाजर

1 ½ चम्मच – लहसुन का पेस्ट

4 कप – पानी

4 चम्मच – टोमैटो प्यूरी

2 चम्मच – तेल

1 चम्मच – चिली सोस

2 चम्मच – काली मिर्च पाउडर

1 चम्मच – जीरा पाउडर

½ चम्मच – गरम मसाला

½ चम्मच – अमचुर पाउडर

और नमक – स्वादानुसार 
CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ...
Pasta Kaise Banayen
Pasta Kaise Banayen

विधि :

स्टेप 1 : सबसे पहले तो आप एक पैन को ले और उसमे थोडा पानी डाल कर उबलने के लिए छोड़ दें.


स्टेप 2 : जब पानी उबल जाए तो आप उसमे 500 ग्राम पास्ता डाल दें और साथ ही आप उसमें अपने स्वाद के अनुसार नमक भी डाल दें. आप इनको फिर अच्छी तरह मिला दे.


स्टेप 3 : अब आप इसमें 2 चम्मच तेल डाल दे और इसे पकने दे. 


स्टेप 4 : जब पास्ता पक जाए तो आप पास्ता को पानी से अलग निकल ले और एक तरफ रख दे ताकि वो ठंडा हो जाये. 


स्टेप 5 : अब आप गैस को ऑन कर ले और एक कढाई को गैस पर रखे और उसमे 1 ½ चम्मच लहसुन का पेस्ट डालिए, साथ ही आप इसमें 4 – 5 हरी मिर्च को भी काट कर डाल लें.


स्टेप 6 : आप उन्हें अच्छी तरह मिला लेने के बाद उनमे 1 कटा हुआ प्याज, 1 कटी हुई गाजर और 1 बारीक कटी हुई शिमला मिर्च को डाल ले और उसे धीमी आंच पर पकने के लिए छोड़ दें.


स्टेप 7 : जब कढाई में डाली गई सारी सब्जियां पक जाए तो अब आप उसमे थोडा सा नमक ओर डाल ले, साथ ही उसम 4 कप पानी, टोमैटो प्यूरी, ग्राम मसाला, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, आमचूर पाउडर, हरी मिर्च, काली मिर्च और चिल्ली सोस डाल का उबलने के लिए छोड़ दें. CLICK HERE TO READ MORE SIMILAR POSTS ... 
पास्ता कैसे बनायें
पास्ता कैसे बनायें

स्टेप 8 : आप इन सबको अच्छी तरह से मिला लें ताकि जब ये उबले तो इनका एक पेस्ट बन जाए और जब आपको लगे की ये उबल गई है और इनका एक पेस्ट तैयार हो गया है तो अब आप अपने पास्ता ( जिसे ठंडा होने के लिए रखा था ) को लीजिये और इसमें डाल दें. 


स्टेप 9 : आप इसे धीमी आंच पर पंकने दें. 2 मिनट के बाद आप गैस को भी बंद कर दे. आपका स्वादिस्ट पास्ता बन कर तैयार है. 


स्टेप 10 : अब आप पास्ता को अपनी प्लेट में निकाल ले और उस पर ऊपर से थोडा धनिया और कटा हुआ पनीर डाल कर सभी को दें और खुद भी पास्ता का आनंद ले. 
 
How To Cook Pasta
How To Cook Pasta

 Pasta Kaise Banayen, पास्ता कैसे बनायें, How To Cook Pasta, Pasta Banana Sikhiye, Learn cooking Pasta in Hindi, पास्ता बनाना सीखिए.




YOU MAY ALSO LIKE 

-   पायरिया का आयुर्वेदिक इलाज
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल ड्रापडाउन लिस्ट
- स्वादिष्ट अंजीर के गुण
- अंजीर के औषधिय फायदे
- आयुर्वेद में अंजीर का महत्तव
- मुंह के छालों का इलाज

Dear Visitors, आप जिस विषय को भी Search या तलाश रहे है अगर वो आपको नहीं मिला या अधुरा मिला है या मिला है लेकिन कोई कमी है तो तुरंत निचे कमेंट डाल कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी.


इस तरह के व्यवहार के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !


प्रार्थनीय
जागरण टुडे टीम

No comments:

Post a Comment

ALL TIME HOT